रायपुर- भारत सरकार ने कल छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन 9 अफसरों को आईएएस अवार्ड किया है,उनमें सबसे युवा अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा हैं…तारण सिन्हा की जन्मतिथि 9.7.1975 है,यानि इनकी उमर अभी 42 साल है..ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2011 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा. अभी इनकी सर्विस 18 साल बाकी है,इसलिये माना जा रहा है कि ये अपने रिटायरमेंट तक प्रमुख सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगे.
तारण सिन्हा के बाद नंबर आता है पुष्पा साहू का,जिनकी जन्मतिथि 7.3.1973 है. इनकी उम्र अभी 44 साल है..ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच की अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2011 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा. पुष्पा साहूू करीब 16 साल तक आईएएस पद पर रहेंगी और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगी.
पुष्पा के बाद नंबर आता है संजय अग्रवाल का,जिनकी जन्मतिथि 25.6.1971 है..इनकी उम्र अभी 46 साल है..ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2012 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा..संजय अग्रवाल करीब 14 साल तक आईएएस पद पर रहेंगे और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगे.
संजय के बाद नंबर आता है रिमुजियस एक्का का,जिनकी जन्मतिथि 12.11.1970 है. इनकी उम्र अभी 46 साल 9 महीने है. ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2010 बैच का अधिकारी माना जायेगा. रिमुजियस करीब 13 साल तक आईएएस पद पर रहेंगे और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक में पहुंच जायेंगे.
रिमुजियस के बाद नंबर आता है दिव्या मिश्रा का,जिनकी जन्मतिथि 2.9.1969 है. इनकी उम्र अभी करीब 48 साल है. ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच की अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2011 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा..दिव्या  करीब 12 साल तक आईएएस पद पर रहेंगी और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगी.
दिव्या के बाद नंबर आता है जन्मेजय महोबे का,जिनकी जन्मतिथि 13.5.1969 है..इनकी उम्र अभी 48 साल है. ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2010 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा. जन्मेजय करीब 12 साल तक आईएएस पद पर रहेंगे और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगे.
जन्मेजय के बाद नंबर आता है इफ्फत आरा का,जिनकी जन्मतिथि 5.1.1969 है. इनकी उम्र अभी 48 साल 8 महीने है..ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच की अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2011 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा. इप्फत आरा करीब 11 साल तक आईएएस पद पर रहेंगी और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगी.
इफ्फत आरा के बाद नंबर आता है जितेन्द्र शुक्ला का ,जिनकी जन्मतिथि 18.11.1967 है..इनकी उम्र अभी करीब 50 साल है. ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2009 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा..जितेन्द्र करीब 10 साल तक आईएएस पद पर रहेंगे और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये भी सचिव रैंक के आसपास पहुंच जायेंगे.
जितेन्द्र के बाद सबसे आखिरी में नंबर आता है जीवन किशोर ध्रुव का,जिनकी जन्मतिथि 9.2.1964 है. इनकी उम्र अभी 53 साल से ज्यादा है..ये राज्य प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं और नियमानुसार इन्हें 2010 बैच का आईएएस अधिकारी माना जायेगा..ध्रुव करीब 7 साल तक आईएएस पद पर रहेंगे और इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि रिटायरमेंट तक ये कलेक्टर रैंक में ही रह पायेंगे.