
रायपुर। आईएएस धनंजय देवांगन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसला लेते हुए वीआरएस का आवेदन दिया है. पीएचई में सचिव धनंजय देवांगन के आवेदन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिमला से लौटकर आने के बाद फैसला लिए जाने के आसार हैं.
जानकारी के अनुसार, 2021 बैच के आईएएस देवांगन ने मुख्य सचिव को इसी सप्ताह वीआरएस के लिए आवेदन भेजा है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर सेवा शुरू कर आईएएस बने धनंजय देवांगन फरवरी 23 में रिटायर होने वाले हैं, लेकिन सेवा अवधि खत्म होने से पहले ही वे वीआरएस लेने जा रहे हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में देवांगन की अच्छी छवि होने की वजह से उनकी रेरा में बतौर सदस्य या फिर सूचनायुक्त के तौर पर नियुक्ति हो सकती है. दोनों ही संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पूर्व आईएएस समेत अनेक लोगों ने अपने आवेदन दिए हैं.
बता दें कि देवांगन से पहले रमनसिंह सोनवानी ने सेवानिवृत्त होने से एक साल पहले वीआरएस ले लिया था, जिन्हें बाद में पीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनसे पहले केआर पिस्दा ने भी वीआरएस लिया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक