अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। नगर के प्राचीनतम स्कूल नवीन शाला में अचानक पहुंची एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई बच्चों की पढ़ाई और फर्राटेदार इंग्लिश सुनकर गदगद हो गईं. उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों को और अच्छे से पढ़ाई करने को कहा. एक आईएएस को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
आईएएस अधिकारी के पूछने पर बच्चों ने कलेक्टर बनने की इच्छी जताई, जिस पर अधिकारी ने कहा कि सपने देखो और उसे पूरा करने में पूरे मन से लग जाओ, सफलता जरूर मिलती है. इस दौरान बच्चों ने स्कूल मे लायब्रेरी, बड़े हाल, वाशरूम तथा शुद्ध पेयजल की मांग भी रखी, जिसे एसडीएम ने कलेक्टर से कहकर शीघ्र पूरा करने की बात कही. एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई ने मीडिया को बताया कि स्कूल में बच्चे वेल ड्रेसअप मिले, यही नहीं इनकी अंग्रेजी भाषा काफी अच्छी है. बच्चों ने कुछ समस्या बताई है, जिसे शीध्र दूर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : देखें Video! ट्रेन के इंजन में मौजूद थे रेल मंत्री; महिला लोको पायलट ने 2 बार की इंजन से इंजन टकराने की कोशिश; फूल स्पीड में दौड़ रही थी ट्रेन
बता दें कि बलौदाबाजार के शासकीय स्कूल में सीबीएससी कोर्स की कक्षा पहली से आठवीं तक पढाई होती है. यहां निम्न व मध्यमवर्गीय बच्चे पढ़ रहे हैं. कम आय वाले पालकों के अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के सपने को नवीन शाला साकार कर रहा है. विद्यालय की प्रधान अध्यापक एहुती वर्मा ने बताया कि 2018 में इसे इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है, यहां पर पहली से आठवीं तक पढ़ाई हो रही है. बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से सीबीएससी कोर्स के साथ शिक्षा दी जा रही है. वर्तमान में लगभग 300 बच्चे अध्ययनरत हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक