रायपुर. रायपुर के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की ख़बर आने लगी है. बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से उनकी बुधवार को मुलाकात की ख़बरें आईं. इसके बाद इस बात की चर्चा तेज़ हो गयी. हालांकि इस संबंध में गणेश शंकर मिश्रा से पुष्टि करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस संबंध में बात नहीं की.
2018 के विधानसभा चुनाव में गणेश शंकर मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की खूब अटकलें लगी थीं. चर्चा उनके भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की भी थी. ऐसी ख़बरें थीं कि तब गणेश शंकर मिश्रा सचिव पद से रिटायर होने के बाद लगातार बीजेपी के संपर्क में थे.
वैसे प्रशासनिक सेवा में रहते हुए वे भी सरकार के बेहद करीबी अफसर भी रहे हैं. तबके मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के वे बेहद करीबी अधिकारी माने जाते रहे थे. उन्हें रमन सिंह की सरकार में रिटायरमेंट के चंद घंटे पहले पदोन्नति देकर प्रमुख सचिव बनाया गया था. रिटायरमेंट के बाद उन्हें रमन सिंह ने सहकारिता निर्वाचन आयुक्त बनाया था.
लेकिन भूपेश बघेल की सरकार के आते ही उन पर गाज़ गिरी. रेडियस वाटर घोटाले मामले की शिकायत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. इस घोटाले की जांच विधानसभा की कमेटी ने की थी, जिसमें गणेश शंकर मिश्रा की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे.