रायपुर.लगातार विवादों में घिरे रहने वाले आईएएस अधिकारी जगदीश सोनकर को एक बार फिर राज्य शासन की नाराजगी झेलनी पड़ी और उन्हें धमतरी जिला पंचायत के सीईओ पद से हटना पड़ा.आज जारी हुए तबादला आदेश में सोनकर को धमतरी से स्थानांतरित कर दंतेवाड़ा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

जगदीश सोनकर कुछ दिनों पहले एक बार फिर सुर्खियों में आये थे,जब उन्होनें शिक्षकों के लिये एक अजीबोगरीब आदेश जारी कर दिया था. इस आदेश के तहत शिक्षकों को स्कूलों में बने शौचालयों की निगरानी करने को कहा गया था.आदेश में शिक्षकों को कहा गया कि वो मूत्रालय का प्रयोग करते हुए छात्रों की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डालें.इस लिखित आदेश का चारो तरफ विरोध होने के बाद पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने नाराजगी जाहिर की थी और धमतरी कलेक्टर के हस्तक्षेप से इस विवादित आदेश को वापस लिया गया था.लेकिन इसके बाद भी मंत्री जी की नाराजगी खत्म नहीं हुुई और उन्होनें अपने गृह जिले में ऐसे विवादित अफसर को बरकरार रखने पर सहमति नहीं जताई. आखिरकार चौतरफा आलोचना और मंत्री जी की नाराजगी के चलते जगदीश सोनकर को धमतरी से स्थानांतरित कर दंतेवाड़ा भेजने का आदेश जारी हो गया.

इस घटना से पहले भी जगदीश सोनकर विवादों में आये थे,जब बलरामपुर एसडीएम के रुप में उन्होनें एक बार अस्पताल का निरीक्षण किया था और उस दौरान उन्होनें एक मरीज के बेड पर जूता रखकर उससे बातचीत की थी.इस कृत्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.इस घटना के बाद भी सरकार की खूब किरकिरी हुई थी और बाद में जगदीश सोनकर को माफी भी मांगना पड़ा था.