रायपुर- राज्य शासन ने भिलाई नगर निगम के आयुक्त कुमार लाल चौहान का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत उन्हें दुर्ग में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है. बताया जा रहा है कि भिलाई में बेलगाम हुए डेंगू से बढ़ते मौत के आंकड़ों के बाद राज्य शासन ने यह तबादला किया है.

भिलाई में बढ़ते डेंगू के लिए नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डेंगू की वजह से भिलाई में अब तक करीब 42 मौतें हो चुकी है. कई मरीज अब भी अस्पताल में दाखिल हैं. बिगड़ते हालात के बीच राज्य शासन को स्वास्थ्य महकमे की टीम को भिलाई भेजा गया था. सरकार की नजर डेंगू पर लगातार बनी रही.

राज्य शासन के आला अधिकारी बताते हैं कि डेंगू के प्रकोप और उससे हुई मौतों को लेकर सरकार गंभीर थी, लिहाजा सरकार ने प्राथमिक जिम्मेदारी तय करते हुए निगम की कमान संभालने वाले कुमार लाल चौहान का तबादला कर दिया है.

 

देखे तबादला आदेश-