रायपुर। नौकरीशाही की मजबूरियों को लेकर किए गए ट्वीट के वायरल होने के बाद अब वरिष्ठ IAS अधिकारी सीके खेतान बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने नए ट्वीट में पुराने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि वह दूसरे राज्य के संदर्भ में था, उसकी गलत व्याख्या की जा रही है.

बता दें कि 8 सितंबर को सुबह-सुबह किए गए आईएएस खेतान ने ट्वीट किया था, जिसको पढ़ने से ऐसा लग रहा था कि वह नेताओं की तीमारदारी से परेशान हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कलेक्टरों की स्थिति को बयां किया है. इस ट्वीट की सोशल मीडिया के इतर भी खूब चर्चा हो रही है. इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने फिर से ट्वीट कर सफाई दी है.

IAS खेतान ने ट्वीट कर कहा कि किसी दूसरे राज्य के DM पर कारवाई के संदर्भ पर किए गए Tweet की ग़लत व्याख्या की जा रही है. सामान्य Tweet था कि DM पर नीतियों व योजनाओं के क्रियान्वयन का अत्यधिक भार व दवाब नेताओं का रहता है. क्या-क्या करे एक अकेला ? पहले जैसी Limited योजनाएं नहीं रही.”

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ IAS अधिकारी चितरंजन खेतान का यह ट्वीट चर्चाओं में, जानिए क्या है पूरा मामला-