लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के IAS मोहम्मद मुस्तफा का VRS को मंजूरी मिल गई है. पिछ्ले दिनों IAS मोहम्मद मुस्तफा ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस की मांग की थी. अब आवेदन पर राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
बता दें कि आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने नियुक्ति और कार्मिक विभाग में वीआरएस के लिए आवेदन किया है. मुस्तफा मौजूदा समय में प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम पद पर तैनात थे. मोहम्मद मुस्तफा अगस्त, 2020 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे. इसके बाद उन्हें लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से चल रहे 25 अस्पताल सील, संचालकों में मचा हड़कंप
बता दें कि पिछले दो साल में उत्तर प्रदेश से कई अधिकारी वीआरएस ले चुके हैं. इसमें 1987 बैच की आईएएस रेणुका कुमार, 1988 बैच की जुथिका पाटणकर और 2003 बैच के विकास गोठलवाल मांगा था. जुलाई, 2023 में 2003 बैच के रिग्जियान सैंफिल और 2008 बैच के आईएएस विद्या भूषण शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक