शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी और नॉवेल राइटर नियाज खान ने असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत सेकुलर देश है। यहां हिजाब वाली देशभक्त मुस्लिम प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती? IAS नियाज खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा और सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, IAS अफसर नियाज खान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘भारत सेकुलर देश है। यहां हिजाब वाली देशभक्त मुस्लिम प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती? भारत ने हमेशा देशभक्त और काबिल मुस्लिम को सम्मान दिया है। मैं ओवैसी जी से सहमत हूं।’ इतनी ही नहीं उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘भारत ने हमेशा मुस्लिमों के प्रति सहिष्णुता दिखाई है। हिंदुओं ने ही अब्दुल कलाम साहब को आसमान में बैठाया है।’ आईएएस अधिकारी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें: बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर बवाल: IAS नियाज खान ने बाबर को बताया आक्रमणकारी, BSP राज्यसभा सांसद का बेतुका बयान
कौन है IAS नियाज खान
नियाज खान मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी है। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्हें प्रमोट कर आईएएस अफसर बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया। नियाज खान 7 नॉवेल लिख चुके हैं। एक नॉवेल पर आश्रम वेब सीरीज भी बनी है, जिसका क्रेडिट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया था। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखकर सनातन धर्म और ब्राह्मणों को महान बताया था, जिस पर जमकर बवाल मचा था।
ये भी पढ़ें: ‘शिक्षा मुसलमानों के लिए रामबाण औषधि’: IAS नियाज खान ने लिखा- उच्च शिक्षित लंदन- न्यूयॉर्क के मेयर बने, जिसने कट्टरता की शिक्षा ली वो पंचर बनाने वाला बना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


