गांधीनगर। गुजरात में तेजी से कोरोना के संक्रमण फैल रहा है, इसे रोकने के लिए बनाए गए एक आईएएस अधिकारियों के कोआर्डिनेशन वाट्सअप ग्रुप में एक रिटायर्ड आईएएस द्वारा पोस्ट की गई कुछ फोटो से बवाल मच गया है. दरअसल रिटायर्ड आईएएस ने एक महिला आईएएस के साथ अपनी न्यूड फोटो पोस्ट कर दी थी.

मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. अधिकारी ने जिस वाट्सअप ग्रुप में न्यूड तस्वीरें और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, उस ग्रुप में बड़ी संख्या में महिला आईएएस भी सदस्य हैं. तस्वीरें और पोस्ट देखकर ग्रुप में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने सारी सामग्री को डिलीट करने के लिए भी कहा लेकिन जब अधिकारी ने उन तस्वीरों को हटाया नहीं तो आखिर में देर रात किसी ने रिटायर्ड आईएएस को फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी और उनसे सभी सामग्रियों को डिलीट करने कहा. तब अधिकारी ने वाट्सअप ग्रुप से उन सबको डिलीट किया.

यह पूरा मामला नौकरशाहों के गलियारे से होते हुए सीएम कार्यालय तक भी पहुंच गया. बाद में कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों और सेवानिवृत्त मुख्य सचिव ने इसके लिए पोस्ट करने वाले अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. बताया जा रहा है कि पोस्ट करने वाले महाशय रिटायर्ड होने के बाद अब सरकार में एक महत्वपूर्ण संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं.