शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के IAS संतोष वर्मा की मुश्किलें और बढ़ सकती है। राज्य सरकार ने विभिन्न संगठनों द्वारा IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।

दरअसल संतोष वर्मा के आचरण को लेकर प्राप्त ज्ञापनों का हवाला देकर राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को संतोष वर्मा की पदोन्नति से जुड़ी जानकारियां भी भेजी है।

ब्राम्ह्ण बेटियों को लेकर विवादित बयान

बता दे कि अपाक्स के एक कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा ने ब्राम्ह्ण बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन ब्राम्ह्ण अपनी बेटियां दान में दे देंगे उस दिन से आरक्षण समाप्त हो जाएगा। उनके बयान के बाद प्रदेश सहित पूरे देश में बवान मचा हुआ है। विभिन्न संगठनों खासकर ब्राम्ह्ण समाज ने उन्हें गिरफ्तार और नौकरी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।

9 साल से निर्माणाधीन फ्लाईओवर को गति देने अनूठा विरोधः भगवा पार्टी ने किया हनुमान चालीस का पाठ

पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तारः ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर किया था जानलेवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H