Delhi: 2002 बैच IAS ऑफिसर विकास आनंद को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का सचिव नियुक्त किया गया है. AGMUT कैडर के आईएएस अधिकारी आनंद यूपी के रहने वाले है. सोमवार (7 अप्रैल 2025) को दिल्ली सरकार ने इसका आदेश जारी किया. इससे पहले विकास आनंद कई गृह मंत्रालय समेत केंद्र में कई पदों पर सेवा दे चुके हैं.
US-China Tariff war: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी धमकी, कहा- 34 प्रतिशत टैक्स हटाओ वरना…

IAS विकास आनंद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया. उन्होंने सार्वजनिक प्रशासन के क्षेत्र में पीजी (मास्टर्स) की पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से की है.
इन पदों पर दी सेवाएं
इससे पहले IAS विकास आनंद केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग में 17-02-2023 से 01-02-2025 संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में 11-09-2020 से 08-03-2021 संयुक्त सचिव पद पर रह चुके हैं. 08-06-2017 से 17-06-2018 तक गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री के निजी सचिव निदेशक रह चुके हैं.
इसके अलावा दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग में 25-03-2020 से 27-08-2020 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयुक्त सचिव समकक्ष रह चुके हैं. दिल्ली के शहरी विकास विभाग, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार भवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयुक्त सचिव समकक्ष पद पर 06-09-2019 से 11-09-2020 तक सेवा दे चुके हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक