रांची (झारखंड)। मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर रहेंगी. लेकिन बीती रात बिरसामुंडा जेल में पहुंचते ही उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वे बेहोश हो गईं. जेल प्रशासन ने उन्हें दवाइयां मुहैया कराई, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ. इसके बाद उन्हें जेल के महिला वार्ड में भेजा गया.
बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल से मंगलवार और बुधवार दो दिनों तक हुई 15 घंटों तक पूछताछ चली. ईडी केवल पूजा सिंघल से ही नहीं बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से भी पूछताछ की गई थी. सीए सुमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली थी. ऐसे में ईडी के सवालों ने पूजा सिंघल को असहज कर दिया. जवाब जब संतोषजनक नहीं मिला तो आगे की पूछताछ के लिए पूजा सिंघल को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है. अब ईडी की हिरासत में उन्हें सारे राज उगलने होंगे.
सोरेन सरकार पर भाजपा सांसद ने साधा निशाना
आईएएस पूजा सिंघल के घर में ईडी की छापेमारी से लेकर ट्विटर पर सक्रिय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास माइनिंग विभाग भी है, और उद्योग विभाग भी. मेरी जानकारी है कि पूजा सिंघल ने पूछताछ में मुख्यमंत्री का भी नाम लिया है. इदर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी कार्रवाई करनी होगी की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें