अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई मंगलवार को अचानक छात्राओं के बीच पहुंचीं और उन्हें जीवन मे सफलता प्राप्त करने का गुरु मंत्र दिया. 2 मार्च से 12 वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो रही है.
बता दें कि कोरोना काल के दौरान लगातार पढ़ाई मे बाधाएं आई, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी तकलीफ का सामना करना पडा. ऐसे में आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई उनके बीच पहुंच परीक्षा की तैयारी कैसे करें, खुद को एकाग्र कैसे करें और विषयों को किस तरह सरल बनाकर अध्ययन कर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की जानकारी दी.
वहीं छात्राएं भी अपनी जिज्ञासाओं को शेयर कर पीएससी सहित अन्य परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त करने के तरीके पूछे, जिस पर एसडीएम ने उनका उत्तर देकर संतुष्ट किया. साथ ही छात्राओं को समाचारपत्र न्यूज सहित शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन करने कहा. इसके अलावा उन्होंने वर्तमान समय में होने वाली परीक्षा की पूरी तैयारी करने कहा, ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.
शिक्षा में गुणवत्ता और सुधार हेतु खासकर उन्होंने यूपीएससी, सीजीपीएससी मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य सॉफ्ट स्किल से सम्बंधित कैरियर की तैयारी कैसे करना चाहिए उस बारे में छात्रों को बताया. इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के दौरान तनाव रहित होकर कैसे परीक्षा देना चाहिए उस बारे में भी चर्चा की. उन्होंने मार्च के महीने से होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- जीजा की चप्पल से पिटाईः बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, नाराज साली ने बीच सड़क पर पीटा, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
आईएएस प्रतिष्ठा ने LALLURAM.COM से कहा कि आज बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा और उन्हें अपना बचपन याद आ गया. कलेक्टर के निर्देश भी प्राप्त हुए थे कि बच्चों को आने वाले परीक्षा के लिए मोटिवेट करना है, जिसके तहत वे आज यहां पर आई है. छात्राओं में काफी जिज्ञासा है, जिसकी जानकारी दी गई.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक