रायपुर। पत्रकारों को अपने कार्याल में बुलाकर उनका मोबाइल छीनकर उन्हें पीटने की धमकी देने वाले बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट का सरकार ने तबादला कर दिया है. अब उन्हें रायपुर मंत्रालय अटैच कर दिया गया है. वे यहां उप सचिव, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

राहुल वेंकट द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर बस्तर समेत प्रदेश भर के पत्रकारों में काफी रोष था. बस्तर में लगातार पत्रकारों ने सीईओ के खिलाफ आंदोलन भी किया था और सरकार से कार्रवाई किये जाने की भी मांग की थी. पत्रकारों का कहना था कि ओडीएफ में हुए घोटालों को उजागर करने से सीईओ साहब नाराज थे.