पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. मंगलवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा (Rajiv Gauba) का प्रशासनिक करियर कई दशकों तक फैला रहा है.

बता दें कि झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने साल 2019 से अगस्त 2024 तक यानी पांच साल तक कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले उन्होंने साल 2017 से 2019 तक केंद्रीय गृह सचिव और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं हैं. राजीव गौबा (Rajiv Gauba) ने साल 2015 से 2017 में झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने 4 साल तक IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) के बोर्ड में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है

अधिसूचना में क्या कहा गया

मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राजीव गौबा (Rajiv Gauba) आईएएस (जेएच:1982) सेवानिवृत्त को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों के लिए लागू समान नियमों और शर्तों पर नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.

पटना साइंस कॉलेज से की पढ़ाई

शिक्षा की बात करें तो राजीव गौबा (Rajiv Gauba) के पास स्नातक की डिग्री है. वो पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज से फीजिक्स (बीएससी) में स्वर्ण पदक विजेता हैं. उनकी स्कूली शिक्षा भी पटना में ही हुई है. उन्होंने पटना के गर्दनी बाग के सरकारी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. वे अपने स्कूली के टॉपर थे.

पंजाब में हुआ था जन्म

बता दें कि राजीव गौबा (Rajiv Gauba) का जन्म 15 अगस्त 1959 को पंजाब में हुआ है. उनके पिता पटना में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे, माता गृहिणी थीं. राजीव गौबा की पत्नी पम्मी गौबा जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीन और विभागाध्यक्ष हैं. राजीव गौबा (Rajiv Gauba) का एक बेटा और एक बेटी है.