रायपुर. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय में छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस डॉ रोहित यादव को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. रोहत यादव 2002 बैच के आईएएस अफसर है. दरअसल 2017 में सेंट्रल डेपुटेशन पर नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के प्राइवेट सेक्रेटरी बनकर भारत सरकार में गए थे. लेकिन सुरेश प्रभु को पीएम मोदी की दूसरी पारी में मंत्री नहीं बनाये गए.
इस वजह से नागरिक उड्डयन से स्टील में उन्हें डायरेक्टर बनाया गया. कुछ महीने पहले भारत सरकार ने उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी में इमपेनल किया था. बता दें कि रोहित यादव की पत्नी भी आईएएस है और वह भी सेंट्रल डेपुटेशन में है.