रायपुर। IAS समीर विश्नोई को 27 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसमें समीर विश्नोई के नाम के आगे सस्पेंड लिखा गया है.

बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले ही समीर विश्नोई को कार्यमुक्त करते हुए उनकी जगह 2012 बैच के IAS रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था.

ये है पूरा मामला

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 11 अक्टूबर को कोयला के काले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रदेश में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी. इसमें IAS समीर विश्नोई के साथ-साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया था.

फिलहाल, IAS समीर विश्नोई रिमांड पर हैं. बीते 27 अक्टूबर को समीर विश्नोई समेत कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने तीनों को कोर्ट में पेश किया था. एडीजे अजय सिंह राजपूत ने सुनवाई करने के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया. अब ईडी तीनों को 10 नवंबर को फिर कोर्ट में पेश करेगी.

इसे भी पढ़ें :