कुंदन कुमार, पटना. IAS Sanjeev Hans News: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक को ईडी ने रिमांड पर लेकर लगातार चार दिनों तक पूछताछ करने के बाद कल देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया. पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. ऐसे में अब इन दोनों की दिवाली जेल में ही मनेगी.
ईडी ने पूछे 50 से ज्यादा सवाल
बता दें कि कल मंगलवार को पूरे दिन ईडी ने संजीव हंस, गुलाब यादव, प्रवीण चौधरी और कोलकाता के कारोबारी पुष्पराज बजाज को एक साथ बैठाकर पूछताछ की. इस दौरान ईडी ने सभी से पचास से ज्यादा सवाल किए गए. लगभग हर सवालों पर ये सभी फंसते नजर आए. ईडी सूत्रों की माने तो पूछताछ में कई और बेनामी संपत्ति के बारे के भी पता चला है, जिसकी जांच ईडी करेगी.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने 1.52 लाख किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, खातों में भेजे 101 करोड़
3 आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल पुष्पराज प्रवीण चौधरी और सदाब खान का रिमांड पूरा नहीं हुआ है. ईडी उससे अभी तीन दिनों तक और पूछताछ करेगी. इस दौरान इनसे पैसे के लेन देन को लेकर पूछताछ का क्रम जारी रहेगा.
माना जा रहा है की ईडी अब पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव जो की विधान पार्षद हैं और संजीव हंस की पत्नी मोना हंस की गिरफ्तारी को लेकर भी काम करना शुरू कर दिया है. पूछताछ में जो बाते सामने आई है उस क्रम में ईडी की एक टीम ने जांच भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पशुपति पारस की RLJP को अब नहीं खाली करना पड़ेगा बंगला! पटना HC से मिली बड़ी राहत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें