रायपुर- राज्य शासन ने सात आईएएस के प्रभार में फेरबदल किया है. नए आदेश में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही में लौटे गौरव द्विवेदी को मंत्रालय में एंट्री नहीं मिली. उन्हें छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है. उनके प्रभार लेने के बाद सुनील कुजूर अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी हैं. इधर हेमंत कुमार पहारे को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महात्मा गांधी नरेगा तथा संचालक ग्रामीण आवास की जिम्मेदारी संभाल रहे शिव अनंत तायल को बलरामपुर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है. वहीं अमृत विकास तोपनो को मनरेगा तथा ग्रामीण आवास का अपर आयुक्त बनाया गया है. गौरव कुमार सिंह को धमतरी और जगदीश सोनकर को दंतेवाड़ा में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हाल ही में आईएएस अवार्ड हुई दिव्या मिश्रा को उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.