रायपुर- लोक सुराज अभियान खत्म होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी. सुराज अभियान में प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा लेने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. बड़े पैमाने पर हुए प्रशासनिक फेरबदल में राज्य के 18 अखिल भारतीय सेवा स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ताजा फेरबदल में अधिकारियों के परफारमेंस का आंकलन कर तबादला दिया गया.

बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण का तबादला कर दिया गया है. उन्हें मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के गृहजिला कबीरधाम का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं कबीरधाम में कलेक्टरी कर रहे नीरज बंसोड़ को जांजगीर-चांपा का कलेक्टर बनाया गया गया है. भारती दासन को डायरेक्टर फूड के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

लंबे समय से एनआरडीए और आरडीए की कमान संभाल रहे महादेव कांवरे को पहले जिले की कलेक्टरी मिली है. उन्हें बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है.

देखें पूरी सूची-

अवनीश शरण- बलरामपुर से कलेक्टर कबीरधाम

नीरज बंसोड़- कबीरधाम से कलेक्टर जांजगीर चांपा

जनक पाठक- आरसीएम, आईजी पंजीयन से बलौदाबाजार

डोमन सिंह- डायरेक्टर फूड से कलेक्टर मुंगेली

महादेव कावरे- सीईओ आरडीए से कलेक्टर बेमेतरा

हीरालाल नायक – एडिशनल कलेक्टर बस्तर से कलेक्टर बलरामपुर

कार्तिकेय गोयल – कलेक्टर बेमेतरा से आईजी पंजीयन के साथ डीआईएएफ का अतिरिक्त प्रभार

राजेश राणा- कलेक्टर बलौदाबाजार से डायरेक्टर प्रशासनिक अकादमी

भारती दासन – कलेक्टर जांजगीर चांपा से डायरेक्टर फूड, नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार

सुनील जैन – एमडी नान से आरसीएस

रितेश अग्रवाल – सीईओ जगदलपुर से सीईओ जिला पंचायत धमतरी

प्रभात मलिक – एसडीएम मोहला से सीईओ जिला पंचायत बस्तर

गौरव सिंह – सीईओ जिला पंचायत धमतरी से सीईओ जिला पंचायत दुर्ग

के डी कुंजाम – एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर से डायरेक्टर रूरल इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट का अतिरिक्त प्रभार

नीलम एक्का – कलेक्टर मुंगेली से एडिशनल कमिश्नर दुर्ग

पी एस एल्मा – एडिशनल कलेक्टर रायपुर से एडिशनल कमिश्ननर लेबर

आलोक कटियार – सीईओ आरडीए