रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन ने करीब दर्जनभर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव एन बैजेंद्र कुमार के रिलीव होने के बाद हुए इस फेरबदल में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त सिद्धार्थ कोमल परदेसी को ऊर्जा विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. एन बैजेंद्र कुमार से पहले यह विभाग मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह देखा करते थे, लिहाजा इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि सिद्धार्थ कोमल परसेदी का कद सरकार ने बढ़ाया है. इधर आवास एवं पर्यावरण विभाग के अलावा इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय शुक्ला को नगर एवं ग्राम निवेश का आयुक्त सह संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. डाॅ. कमलप्रीत सिंह को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव के साथ-साथ वित्त विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शासन की ओऱ से जारी आदेश में ऋतु सेन को बगैर विभाग मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है. उन्हें विशेष सचिव मंत्रालय बनाया गया है.
फेरबदल में किसे कहां मिली जिम्मेदारी पढ़े-
डाॅ. कमलप्रीत सिंह- वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार), वित्त विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार
ऋतु सेन- विशेष सचिव, मंत्रालय
परदेशी सिद्धार्थ कोमल- ऊर्जा विभाग, विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार), आयुक्त, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
अन्बलगन पी- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित के प्रभार के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ अधोसंरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
अलरमेई मंगई डी- संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म के साथ-साथ संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
दीपक सोनी- मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार
विनीत नंदनवार- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद
जगदीश सोनकर- मुख्य कार्य़पालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी
कुलदीप शर्मा- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर
संजय शुक्ला- सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा इलेक्ट्राॅनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार
आशीष कुमार भट्ट- सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
…