रायपुर- राज्य सरकार ने एक अहम प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल में प्रमुख सचिव डाॅ.मनिंदर कौर द्विवेदी को ग्रामोद्योग के साथ-साथ वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन छोड़कर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि कृषि विभाग के साथ-साथ एपीसी की जिम्मेदारी देख रही द्विवेदी का प्रभार अमेरिका से स्टडी लीव खत्म कर लौंटी एम गीता को सौंपा गया था. प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी वाणिज्यिक कर तथा एम गीता ग्रामोद्योग के प्रभार से मुक्त होंगी. दोनों अधिकारियों का शेष प्रभार यथावत बना रहेगा.
इधर त्रिलोक चंद महावर दुर्ग संभाग के कमिश्नर बनाए गए हैं. वहीं ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे मो.कैसर अब्दुल हक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें आदेश-