IAS Transfer. उत्तर प्रदेश में तबादला का दौर जारी है. रविवार को योगी सरकार ने यूपी का मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को नियुक्त कर दिया. इसी कड़ी में अब फिर कई आईएएस के तबादले किए गए हैं. वहीं जूनियर अधिकारियों को सीनियर पद देने का सिलसिला जारी है. IAS नितिन बंसल आयुक्त वाणिज्य कर बनाए गए हैं. 2009 बैंच के IAS नितिन बंसल की स्टेट GST का कमिश्नर बना दिया गया. जबकि वो अभी सचिव या कमिश्नर रैंक के अधिकारी नहीं हैं. अभी वो विशेष सचिव स्तर पर हैं.
1992 बैच के IAS नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ पंचायतीराज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. 2000 बैच के IAS अनुराग यादव को सचिव नियोजन से सचिव कृषि बनाया गया. सेवा विस्तार की बयार के बीच यमुना अथारिटी के CEO अरूणवीर सिंह को छठी बार सेवा विस्तार मिला. एवी सिंह उत्तर प्रदेश में PCS अफसर थे, प्रमोशन के बाद 2006 बैच के IAS अफसर बने थे. 2019 में अरूणवीर सिंह रिटायर हुए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ की जेवर एअरपोर्ट और फिल्म सिटी एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसकी कमान एवी सिंह के पास हैं.
इसे भी पढ़ें – UP Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 22 जिलों के बदले गए DIOS
IAS अनिल कुमार सिंह CDO महाराजगंज बनाए गए हैं. IAS हिमांशु CDO हापुड़ बनाए गए हैं. IAS संतोष कुमार राय VC सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर बनाए गए हैं. अनुराग यादव सचिव नियोजन से सचिव कृषि बनाए गए हैं. अनुराग यादव सचिव नियोजन से सचिव कृषि बनाए गए हैं. नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा को पंचायतीराज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक विकास सेवा के अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी अजय कुमार श्रीवास्तव कृषि उत्पादन आयुक्त के OSD थे.
वहीं, यूपी PWD का HOD वीके बांगा को बनाया गया है. निवर्तमान विभाग अध्यक्ष वीके श्रीवास्तव 30 जून को रिटायर हो गए हैं. माना जा रहा है कि आज से एक बार फिर से बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर शुरू होगा. नए मुख्य सचिव अपने हिसाब से आईएएस अधिकारियों के व्यवस्थित करेंगे. इससे उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की स्थिति काफी बदली हुई नजर आएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक