मुजफ्फरपुर. एक IAS पर उनकी पत्नी ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है. शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा को लेकर मुजफ्फरपुर के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
IAS की पत्नी ने बताया है कि उनके पति दहेज के लिए उनको प्रताड़ित व मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उनके पति उन्हें पागल करने में लगे हैं. कहा कि एक मार्च को उनके साथ बर्बरता ढंग से मारपीट की गई. उनकी तीन साल की बेटी को उनसे अलग कर दिया गया. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि डीएम आर सज्जन पर उनकी पत्नी ने थाने में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एफआईआर में दहेज अधिनियम की धारा 498ए, 279, 337, 338 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें – वर्दी शर्मसार : पुलिसवालों ने प्रेमी जोड़े का बनाया वीडियो, रखी डिमांड, फिर…
डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अपने ऊंचे पद और रसूख का दुरुपयोग करते हुए डीएम आर सज्जन पिछले एक मार्च से उन्हें प्रताड़ित करते आ रहे हैं. वो कई बार उन्हें पीट चुके हैं और उनकी मां ने बिहार पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन इसे ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर मैनेज कर लिया गया. इसके बाद वो मुजफ्फरपुर में रहने लगीं. इसके बाद 16 जून को एक बार फिर उनके आईएएस पति ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद नगर थाने को यह शिकायत दर्ज कराई.
Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक