रायपुर। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेर बदल किये गए हैं. सबसे पहले सीएम सचिवालय में फेरबदल किया गया है. अमन सिंह की जगह गौरव द्विवेदी को सचिव बनाया गया है. गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस हैं. उनके अलावा प्रवीण शुक्ला सीएम के ओएसडी होंगे, शुक्ला वर्तमान में उद्योग विभाग में पदस्थ हैं और वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे के साथ अटैच थे.
वहीं सरगुजा कमिश्नर टीएस सोनवाली को सीएम भूपेश बघेल के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सोनवानी प्रमोटेड आईएएस हैं और भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती है.
आपको बता दें कि भाजपा की प्रदेश में करारी हार के बाद अमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. वे छत्तीसगढ़ में सबसे शक्तिशाली प्रशासनिक अधिकारी माने जाते थे. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में बड़े स्तर पर सभी सभी विभागों में प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी.