रायपुर। दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. टेप में पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार पर टोपेश्वर वर्मा अपनी खीझ निकालते सुनाई दे रहे हैं. 200 करोड़ की राशि जिले में है लेकिन 550 करोड़ के काम की स्वीकृति दे कर चले गया है. चुनाव के चक्कर में कुछ भी करके चला गया है, एक बार लिख दूंगा तो उसके ऊपर कार्रवाई हो जाएगी. चुनाव में नेताओं को खुश करने के लिए कुछ भी कर दिया. लगभग 4 मिनट की ये बातचीत है. जिसमें वर्तमान कलेक्टर पूर्व कलेक्टर के ऊपर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल बीपीओ कॉल सेंटर में काम करने वाले 300 कर्मचारियों को उनका वेतन पिछले चार महीने से नहीं मिला है. वे वेतन देने की गुहार लगाने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के पास पहुंचे जहां कलेक्टर ने उनसे बातचीत में ये बातें कही. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा कर्मचारियों पर अपनी खीझ निकालते हुए कहते हैं कि मेरी गलती है कि मेरी पोस्टिंग यहां हुई है. इस मामले में दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और वहां पदस्थ रहे आईएएस सौरभ कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस टेप के सत्यता की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम बिल्कुल नहीं करता है.

छबिन्द्र ने भी लगाए थे आरोप

आपको बता दें इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा ने भी तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाया था. छबिन्द्र का आरोप था कि चुनाव के दौरान सौरभ कुमार ने भाजपा के एजेंट के तौर पर काम किया और भाजपा को जिताने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की फंडिंग की थी. उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिले में डीएमएफ मद से हुए दर्जनों निर्माण कार्य में कलेक्टर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार हुआ.

पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक आ चुके हैं

गौरतलब है कि ये वही बीपीओ है जिसकी चर्चा देश के अलावा विदेशों में भी होते रही है. पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक आ चुके हैं और इसे लेकर पूर्व सरकार ने जमकर अपनी पीठ भी थपथपाई थी.

सुनिये वायरल ऑडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0JYWuvs2Qb4[/embedyt]