IBPS Calendar 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 2025 के लिए भर्ती परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं की तारीखें देख सकते हैं. इसमें आरआरबी और पीएसबी की क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और अन्य पदों की परीक्षा तिथियों का विवरण दिया गया है.
IBPS 2025 परीक्षा की तारीखें
जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी ऑफिसर स्केल I के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर को होगी.
ऑफिसर स्केल I, II और III की मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट के लिए मुख्य परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस पीओ (Probationary Officer) की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित होगी, जबकि इसकी मुख्य परीक्षा 29 नवंबर को होगी. वहीं, आईबीपीएस पीओ एसओ (Specialist Officer) की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को होगी और मुख्य परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
इसके अतिरिक्त, आईबीपीएस ग्राहक सेवा सहयोगी (IBPS Clerk) की प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, और इसकी मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी.
IBPS Calendar 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवारों को सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ibps.in/) पर जाना होगा. वहां होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें IBPS Calendar 2025 का शेड्यूल दिखाई देगा. उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर इस समय रजिस्ट्रेशन या अन्य परीक्षा संबंधित विवरण की जानकारी उपलब्ध नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर चेक करते रहें ताकि कोई भी नई जानकारी या अपडेट प्राप्त कर सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें