एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां में डेब्यू किया था. इब्राहिम को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं कि वो पलक तिवारी (Palak Tiwari) को डेट कर रहे हैं. वहीं, अब डेटिंग की अफवाहों इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने चुप्पी तोड़ी है.

डेटिंग की अफवाह पर Ibrahim ने किया बात

इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) से पलक तिवारी के साथ रिश्ते को लेकर पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए इब्राहिम बल्श करने लगे और कहा कि पलक उनकी “अच्छी दोस्त” हैं और वे “प्यारी” हैं. इब्राहिम और पलक कई ट्रिप पर साथ देखा गया हैं, जिसमें गोवा और मालदीव की ट्रिप भी शामिल है. उनके फैंस ने उन्हें कई बार सार्वजनिक रूप से साथ देखा है. कई इंटरव्यू में पलक ने भी कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने बचपन में दीपिका पादुकोण को अपना क्रश बताया था. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि उनके पिता सैफ दीपिका के साथ काम करते समय लोकप्रिय थे. “मुझे याद है कि मैं सात या आठ साल का था. मेरे पिता यूके में इम्तियाज अली की लव आज कल की शूटिंग कर रहे थे. क्या फिल्म थी! और मैं सोच रहा था, वाह. दीपिका पादुकोणको देखने के के बाद मुझे अपना पहला क्रश हुआ. मैं बहुत छोटा था और मैं उनका दीवाना हो गया. मैं दीपिका को देखना चाहता था और तभी मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता एक बड़े अभिनेता हैं. दीपिका पादुकोण उनके साथ एक फिल्म कर रही हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रेंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नादानियां से डेब्यू किया था. इस फिल्म को शौना गौतम के मार्गदर्शन में निर्देशित किया गया था. इसी फिल्म में खुशी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.