स्पोर्ट्स डेस्क- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने सोमवार को क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को भी अवार्ड से नवाजा गया है भारतीय कप्तान विराट कोहली को जहां सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड (2011 से 2020) और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवार्ड से नवाजा गया, इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक के बेस्ट स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिए चुने गए हैं।
धोनी को बेस्ट स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
कप्तान एमएस धोनी को आईसीसी ने दशक के बेस्ट स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से नवाजा है उन्हें यह अवार्ड साल 2011 में एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाने के लिए दिया गया है, धोनी को एक दिन पहले ही आईसीसी के दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
साल 2011 में हुए इस मैच की बात करें तो इयान बेल बेहद ही दिलचस्प तरीके से रन आउट हुए थे उस दौरान दूसरे बल्लेबाज इयान मोर्गन ने एक शॉट लगाया और बेल को रन लेते समय लगा कि गेंद बाउंड्री के पार चली गई है लेकिन फील्डर ने गेंद को पहले ही रोक लिया था बेल पिच पर चलकर दूसरी ओर जा रहे थे लेकिन फील्डर ने वापस गेंद फेंक कर उन्हें रन आउट कर दिया नियमों के और अंपायरों के हिसाब से बेल आउट थे लेकिन धोनी ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया धोनी के इस दरियादिली के बाद उस समय हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
कोहली को मिला ये आईसीसी अवॉर्ड
आईसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड (2011 से 2020) और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवार्ड से नवाजा है, विराट कोहली ने साल 2011 से 2020 तक टेस्ट वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 20,396 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 फिफ्टी लगाई है।
कोहली ने इस दौरान 70 इनिंग्स में 56.97 की औसत से रन बनाए, कोहली साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में भी शामिल थे, वहीं सिर्फ वनडे में कोहली ने इस दशक में 61.83 की औसत से 10,000 से ज्यादा रन स्कोर किए, इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई, पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए।
इसके अलावा स्मिथ को इस दशक में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है तो वहीं राशिद को दशक के सर्वश्रेष्ठ T20 प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।