Jasprit Bumrah ICC Test Cricketer of the Year: आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए इस बार बुमराह के अलावा इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी नामित किए गए थे, लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए बुमराह ने इस पुरस्कार को अपने नाम कर लिया।
साल 2024 में कैसा था बुमराह का प्रदर्शन ?
साल 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात की जाए तो उस साल उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए, जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईसीसी ने पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना था, जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की। साल 2024 में 71 विकेट लेने के बाद बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इस तरह वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव की लिस्ट में शामिल हो गए।
ये भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं प्लेयर ऑफ द ईयर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह से पहले अब तक पांच भारतीय खिलाड़ी यह अवार्ड जीत चुके हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह दूसरे गेंदबाज और पहले भारतीय पेसर हैं।
- राहुल द्रविड़ (2004)
- गौतम गंभीर (2009)
- वीरेंद्र सहवाग (2010)
- रविचंद्रन अश्विन (2016)
- विराट कोहली (2018)
बुमराह का टेस्ट करियर
जसप्रीत बुमराह के अब तक के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 टेस्ट मैच खेलकर 205 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 89 मैच खेलकर 149 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 70 मैच खेलकर 89 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिलता है। उन्होंने अब तक इस लीग में 133 मैच खेलकर 165 विकेट लिए हैं।]
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें