ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियन ट्रॉफी के 8वे मैच में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. शुरुआती ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान ने अपनी पारी संभाली और 300 रन के पार पहुंच गई. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 326 रन का लक्ष्य दिया है. मैच की पहली पारी इब्राहिम जादरान के नाम रही. इब्राहिम ने 177 रन जड़े. 

ICC Champion Trophy 2025

बता दें कि आज के मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद 5वें ओवर में दो विकेट गिर गए. जिसके बाद बल्लेबाजों ने साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आए. इब्राहिम जादरान 177 रन, मोहम्मद नबी 40 रन के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई 41 रन, रहमत शाह 4 रन, सेदिकुल्लाह अटल 4 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन, कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 40 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर कुल 325 रन बनाए हैं.

ICC Champions Trophy 2025 : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड.

इंग्लैंड

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.