
ICC Champions Trophy 2025, 2nd Semifinal, SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र की शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए हैं। अब साउथ अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवर में 363 रन बनाने होंगे।
आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विल यंग का विकेट जल्दी गंवा दिया जो 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद रचिन और विलियमसन ने शानदार साझेदारी की और दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़े। रचिन ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पांचवां शतक भी जड़ा। रचिन शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 101 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन ने भी पारी आगे बढ़ाई और वनडे करियर का 15वां शतक लगाने में सफल रहे। विलियमसन 94 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
विलियमसन और रचिन के आउट होने के बाद टॉम लाथम चार रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। मिचेल अर्धशतक लगाने से चूक गए और 37 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, माइकल ब्रेसवेल 12 गेंदों पर 16 रन बनाए। फिलिप्स अंत तक टिके रहे और 27 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद दो रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
गौरतलब है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ा जिन्होने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट पर 356 रन बनाए थे। अगर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे नया इतिहास रचते हुए पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना होगा।
एनगिडी ने चटकाए 3 विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा कैगिसो रबाडा को 2 और वियान मुल्डर को 1 सफलता मिली।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ रुर्के।
दक्षिण अफ्रीका
रियान रिक्लेटन, तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करैम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिडी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें