ICC Champions Trophy 2025 IND vs NZ: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (79) की बदौलत 249/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बने। आइए, एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में बने खास रिकॉर्ड्स पर।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 24 साल पुराना हिसाब किया चुकता

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से अपना 24 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। आज से 24 साल पहले साल 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था।

300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 300वां मुकाबला खेला। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह (301), सौरव गांगुली (308), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (340), महेंद्र सिंह धोनी (347) और सचिन तेंदुलकर (463) वनडे खेलने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि, विराट कोहली अपने 300वें मैच में महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड गेंदबाज बने मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज मैट हेनरी ने इस मुकाबले में 8 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वे न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम हैं, जिन्होंने 2004 में USA के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मैट हेनरी

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं मैट हेनरी। इससे पहले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नावेद-उल-हसन (4/25) के नाम था।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-A के सभी तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 4 मार्च को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 49 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन भेजा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H