Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. गत चैम्पियन इंग्लैंड विश्व कप से बाहर होने की राह पर खड़ा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. इैंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी क्षमता अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और जोस बटलर (Jos Buttler) चाहेंगे कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बिना किसी दवाब के उतरें. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतने में सफल होता है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी.

बता दें कि, इंग्लैंड की टीम अब तक खेले गए 6 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पिछड़ रही है. टीम का क्षेत्ररक्षण का स्तर भी काफी निराशाजनक रहा है. रीस टॉपली (Reece Topley) का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टीम विरोधियों पर आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए दबाव बना रही है. ट्रेविस हेड (Travis Head) की वापसी टीम के लिए सुखद रही है. डेविड वार्नर की फॉर्म टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. टीम को विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का बाहर खल सकता है. विश्व कप में दोनों के बीच अब तक नौ मैच खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने छह मुकाबले जीते हैं.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें