SPORTS DESK. आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जब दो पड़ोसी मुल्कों की टीमें आमने-सामने होगी. मंच होगा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का और जगह होगी भारत का अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad). मौजूदा विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर यहां पहुंची है. नवरात्र शुरू होने से पहले भारत-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी.

बता दें कि, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस ऐतिहासिक मुकाबले की मेजबानी करने को तैयार है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की हेल्थ बनी हुई है. हालंकि, गिल डेंगू से उबर चुके हैं और वह अहमदाबाद में टीम से जुड़ भी गए हैं. उन्होंने गुरुवार को नेट्स में एक घंटा बैटिंग प्रैक्टिस भी की थी, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं, यह अब तक कन्फर्म नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स का यह घरेलू मैदान है और गिल का यहां पर शानदार रिकॉर्ड भी है.

अफगानिस्तान के खिलाफ अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया गया था. हालांकि, अहमदाबाद में ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन फिर से अंतिम-11 में वापसी कर सकते हैं. यहां की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और अश्विन का अनुभव भारत के बेहद काम भी आ सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी महंगे साबित हुए थे. हालांकि, पिछले मैच को छोड़ दें, तो अन्य मैचों में सिराज बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं. इस हाईवोल्टेज मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है, जहां एक लाख 32 हजार दर्शक मैच देखने पहुंचेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें