स्पोर्ट्स डेस्क. भारत (India) में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड (England cricket team) का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम में इस बार वो धार देखने को नहीं मिल रही है, जो 2019 विश्व कप के दौरान थी. टीम के लिए परेशानी का सबब बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहित क्षेत्ररक्षण रही है. बड़े मैच में कोई भी बल्लेबाज अगे बढ़कर टीम की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा है जबकि गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया है. निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) के चोटिल होने से उसे और नुकसान हुआ है. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टॉपली के रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है. उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) को टीम में शामिल किया गया है.

बता दें कि, कार्से गुरुवार को श्रीलंका (ENG vs SL) के खिलाफ इंग्लैंड के 5वें मैच से पहले बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचेंगे. हालांकि, चयन के लिए फिलहाल उनके नाम पर विचार किए जाने की संभावना कम है. उन्होंने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच चार सप्ताह पहले खेला था.

सितंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा लिया था. उसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 28 वर्षीय कार्से के पास यूनाइटेड किंगडम (UK) का पासपोर्ट है. वह घरेलू क्रिकेट में डरहम और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हैं. कार्से भी टॉपली की तरह लंबे कद के गेंदबाज हैं जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह निचले क्रम में बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं. उन्होंने 2021 में डेब्यू के बाद से 12 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

गौरतलब है कि टॉपली मौजूदा विश्व कप में बाहर होने तक इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने तीन मैचों में 22.87 की औसत और 6.61 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं. उनके बाद दूसरे सफल इंग्लैंड गेंदबाज आदिल रशीद हैं. रशीद ने अब तक चार मैचों में छह विकेट लिए हैं. टूर्नामेंट में टॉपली ने बांग्लादेश के खिलाफ 43 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर एक विकेट लिया था. गतविजेता होने के कारण इंग्लैंड को विश्व कप का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीद के बिल्कुल विपरीत रहा है. अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और वह 9वें स्थान पर है. उससे भी शर्मनाक बात यह है कि उसने सभी मैच बड़े अंतर से हारे हैं. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार भी होना पड़ा.