ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क : (Pakistan Cricket Team) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत में होने वाले विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए देश से रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पाकिस्तान (Pakistan cricket team) की टीम दुबई (Dubai) के रास्ते बुधवार की शाम भारत के हैदराबाद (Hyderabad, India) पहुंचेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर ने शाहीन अफरीदी (Babar vs Shaheen Afridi) के साथ एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी झड़प पर सफाई दी. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के सुपर-4 राउंड में हारने के बाद कप्तान बाबर और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन के बीच ड्रेसिंग रूम में झड़प की अफवाहें तेजी से फैली थी. इन अफवाहों पर बाबर ने पूर्णविराम लगा दिया है. लाहौर (Lahore) में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी.

बता दें कि, वनडे विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसके लिए टीमें भारत पहुंचने लगी हैं. पाकिस्तान टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना हुई. भारत रवाना होने से पहले बाबर ने शाहीन से एशिया कप के दौरान हुई झड़प की अफवाहों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि देखिए जब आप किसी मैच में नजदीक जाकर हारते हैं तो थोड़ी बहुत इसको लेकर ड्रेसिंग रूम में बात तो जरूर होती है. वहां जो कुछ भी हुआ था उसे कुछ और बना दिया गया. ऐसा बताया गया कि मेरे और शाहीन के बीच लड़ाई हुई है, जबकि ऐसा कुछ ऐसा कुछ भी नहीं है. हर एक खिलाड़ी के प्रति सम्मान बराबर होता है. (ICC CWC 2023)

28 वर्षीय बाबर ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में होने वाले विश्व कप मैच (ICC Cricket World Cup 2023)को लेकर कहा कि , दुर्भाग्य से हमें प्रशंसकों की कमी खलेगी. हालांकि, जहां तक मुझे पता है, सभी टिकट बिक चुके हैं. इसलिए हम खचाखच भरे स्टेडियम में खेलेंगे. हालांकि हमारे प्रशंसक वहां नहीं होंगे, लेकिन मुझे पता है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका प्यार सोशल मीडिया पर सुनाई दे. मैंने सुना है कि भारत में भी प्रशंसक हमें अपना प्यार दिखाते हैं, हालांकि अभी तक मुझे ऐसा अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन मैं वहां खेलने के लिए उत्साहित हूं.