स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट विश्व कप में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में डेविड वार्नर (David Warner ) के बल्ले का शैलाब आया, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज बह गए. वार्नर ने 124 गेंदों में 163 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 367 रन बनाए. इस मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की. वह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा. इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे विश्व कप की 22 पारियों में 1,220 से रन बना लिए हैं. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने 2017-18 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार शतक जड़े थे. वार्नर 2017-23 के बीच पाकिस्तान के विरूद्ध लगातार चार शतक जड़ चुके हैं.
बता दें कि, विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं. उनके नाम 46 मैचों की 42 पारियों में 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1,743 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक और पांच शतक लगाए थे. सूची में तीसरे नंबर पर अब गिलक्रिस्ट पहुंच गए हैं. गिलक्रिस्ट ने विश्व कप के 31 मैचों की 31 पारियों में 1,085 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 36.16 की और स्ट्राइक रेट 98.01 की रही थी. 1004 रन के साथ मार्क वॉ चौथे नंबर पर हैं. 36 वर्षीय वार्नर ने विश्व कप में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग की बराबरी की. अब दोनों के नाम विश्व कप में 5-5 शतक दर्ज है. इस मामले में शीर्ष पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक सात शतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 38 रन बनाते ही वार्नर के वनडे में 6,500 रन भी पूरे हो गए. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस उपलब्धिक तक पहुंचने वाले 8वें बल्लेबाज हैं. इस सूची में पहले नंबर पर पोंटिंग (13,589) हैं. पूर्व कप्तान पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर गिलक्रिस्ट (9,595), तीसरे पर मार्क वॉ (8,500), चौथे पर माइकल क्लार्क (7,981), 5वें पर स्टीव वॉ (7,569), छठे पर माइकल बेवन (6,912) और 7वें पर एलन बॉर्डर (6,524) हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वर्षों में वार्नर ने खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 2017 में 130 और 179 रनों की पारियां खेली थी जबकि 2019 विश्व कप में 107 रन बनाए थे. बेंगलुरु में मौजूदा विश्व कप में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 163 रन की धाकड़ पारी खेली.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें