Sports Desk. भारत और पाकिस्तान (IND vs Pak) के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में हाने वाले मैच की तारीख को संशोधित करके 14 अक्टूबर कर दिया गया है. भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच इस मैच की तारीख में बदलाव से कुछ दूसरे मुकाबले भी प्रभावित होगा. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को विश्व कप का संशोधित शेड्यूल (Revised Schedule) जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा था कि अगस्त के पहले सप्ताह में नया शेड्यूल सामने आ जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद सात और आठ अगस्त को शेड्यूल जारी होने का अनुमान जताया गया लेकिन लोग इंतजार ही करते रह गए.

बता दें कि, संशोधित शेड्यूल जारी होने में देरी की एक बड़ी वजह पाकिस्तान और इंग्लैंड मुकाबले में बदलाव की मांग है. यह मैच 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाना है, लेकिन कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त मुहैया कराने में असमर्थता जताते हुए इस मैच को किसी और दिन कराने की मांग थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) की इस बारे में बात चल रही है. बीसीसीआई पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच की तारीख नहीं बदलना चाहता. वह सीएबी से कह रहा है कि यह मैच प्रस्तावित तारीख को ही होगा. लेकिन सुरक्षा का कोई मसला न हो इस वजह से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. ऐसे में इस मैच को लेकर भी क्या कुछ हो सकता है उस पर भी विचार-विमर्श हो रहा है.

गौरतलब है कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के दो मैचों की तारीख पहले ही बदली जा चुकी है. भारत और पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को होगा जबकि 12 अक्टूबर को होने वाला पाकिस्तान-श्रीलंका मैच को अब 10 अक्टूबर को कराया जाएगा. अगर पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की तारीख में बदलाव होता है तो इस विश्व कप में पाकिस्तान के तीन मैचों का शेड्यूल बदल जाएगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि संशोधित शेड्यूल को जारी किए जाने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि संशोधित शेड्यूल के साथ विश्व कप की टिकटों का ऐलान हो सकता है. टिकटों की घोषणा 10 अगस्त को की जानी थी. लेकिन नया शेड्यूल नहीं आने से टिकटों की तारीख में भी देरी होने की आशंका है.