स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Indian cricket team) क्रिकेट का विश्व विजेता (World Champion) बनने से महज एक कदम दूर है. रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें मेजबान भारत के सामने पांच बार की चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की चुनौती होगी. क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह 2003 विश्व कप फाइनल जैसा होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियन बनता है, तो वह कंगारू टीम के बाद तीन बार विश्व कप विजेता बनने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. भारतीय टीम चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और उसे दो बार चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. सिर्फ एक बार 2003 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रनों से हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था. दोनों टीमें दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में भिड़ने को तैयार है और भारत इसे जीतकर 2003 का बदला चुकता करना चाहेगा. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed
बता दें कि, शानदार फॉर्म में चल रही कप्तान रोहित शर्मा की टीम अपने देश की झोली में तीसरा खिताब डालने की कोशिश में होगी. वहीं, सर्वाधिक ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है और लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर, शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक आठ मुकाबले जीत चुकी है.
भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं और वे फाइनल में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. भारत के लिए इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head), डेविड वार्नर (David Warner), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चुनौती बन सकते हैं, इसलिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एंड कंपनी की नजरें उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजने पर होगी. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक