ICC CWC 2023 IND vs ENG : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 100 रनों से जीत लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम निर्धारित ओवर में 229 रन बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 129 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस मैच में शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली है. मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और लड़खड़ाते हुए टीम इंडिया निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाई. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद में 87 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 58 बॉल में 39 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 47 गेंद में 49 बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली 3 विकेट झटके, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद 2 विकेट हासिल किये. वहीं मार्क वुड 1 विकेट लिये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जसप्रित बुमराह 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिये.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 IND vs ENG)
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक