ICC CWC 2023 IND vs NED: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 160 रनों से जीत लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन विशाल स्कोर खड़ा की. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच के साथ में टीम इंडिया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज की है. मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाई. जिसमें हर खिलाड़ी ने शानदार योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा 54 गेंद में 61 रन बनाए. शुभमन गिल 32 गेंद 51 रन जोड़े. विराट कोहली 56 बॉल में 51 रन बनाए. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. श्रेयस अय्यर 94 गेंद में 128 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं केएल राहुल 64 गेंद में 102 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव एक बॉल में दो रन बनाकर डटे रहे. नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने 2 विकेट झटके. पॉल वान मीकेरेन और वान डर मर्व एक-एक विकेट लिये.
भारत के दिए गए 411 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 230 रन बना सकी. नीदरलैंड्स के बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सके. टीम से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा रन बनाए. एंगेलब्रेक्ट 45 रन बनाए. निदामानुरु 54 रन जोड़े. भारत के लिए बुमराह, कुलदीप, सिराज और जड़ेजा ने 2-2 विकेट लिये. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी 1-1 विकेट झटके.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 IND vs NED)
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक