ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 8 अक्टूबर को चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में होने वाले इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जीत के साथ विश्व कप में आगाज करना चाहेगी. हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय टीम और प्रशंसक के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहीं है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीमार होने के कारण इस मैच में खेलना संदिग्ध है. अगर गिल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

बता दें कि, भारत के दोनों वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे, लेकिन रोहित के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में एशिया कप जीता था. टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से रन बनाने की उम्मीद होगी. चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है. बावजूद इसके बीच के ओवरों में चायना मैन कुलदीप यादव से विकेट निकालने की आश होगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. कप्तान कमिंस का फॉर्म चिंता का विषय है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला वर्ष 1980 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 56 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई में तीन वनडे खेले गए हैं, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और एक मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है.

इन खिलाडियों पर रहेगी नजर

केएल राहुल ने पिछले सात वनडे में 76.25 की उम्दा औसत के साथ 305 रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशेन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 56.13 की औसत से 449 रन निकले हैं. कुलदीप ने पिछले सात मैचों में 4.14 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज के नाम पिछले छह मैचों में 11 विकेट है. एडम जाम्पा ने पिछले आठ मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

Asian Games 2023 : भारत-अफगानिस्तान फाइनल मैच में बारिश बनी विलेन, रैंकिंग में वरीयता के कारण टीम इंडिया को मिला गोल्ड मेडल

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.