स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और फिर अफगानिस्तान (IND vs AFG) के विरूद्ध इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई.

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 20 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाए हैं. बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बुमराह ने कहा है कि दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा सोचने की जगह भारत मौजूदा अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहा है जो उसके नियंत्रण में है. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

बता दें कि, विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ है. इस मैच को लेकर बुमराह ने कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है, हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है. हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे है. हमने यह महसूस किया है कि हमें अपनी टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिए. बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती है. हम अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहे है जो हमारे नियंत्रण में है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. बुमराह अपने घरेलू मैदान (Home Ground) में खेलने को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले काफी समय से घर से दूर हूं और अहमदाबाद में मुझे मां और परिवार से मिलने का मौका मिलेगा. मैंने उस मैदान में टेस्ट मैच खेला है लेकिन यह मेरा पहला वनडे मैच होगा. वहां माहौल शानदार होगा. बुमराह ने कहा कि वह परिणाम के बारे में ज्यादा सोचे बिना परिश्रम पर ध्यान देते है. मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं.