स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian cricket team) के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट किया है. इस क्रम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेले गए मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मौके का फायदा उठाते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शमी ने न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग (Will Young) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पीछे छोड़ दिया. Read More- ICC CWC 2023 IND vs NZ : भारत को न्यूजीलैंड ने दिया 274 का लक्ष्य, मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
बता दें कि, शमी अब विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. क्रिकेट के महाकुंभ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं. जहीर ने विश्व कप के 23 मैच में 44 और श्रीनाथ ने 34 मैच में 44 विकेट लिए. सूची में दूसरे नंबर पर शमी (36), तीसरे पर कुंबले (31), चौथे पर जसप्रीत बुमराह (29) और 5वें पर कपिल देव (28) का नंबर आता है. इस फेहरिस्त में मनोज प्रभाकर (24), मदन लाल (22), हरभजन सिंह (20) क्रमश: छठे से 8वें नंबर पर आते हैं.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए. चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जबकि शार्दुल की जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है. शमी ने इस मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 54 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम 50 ओवर में 273 ही बना सकी. उन्होंने अब तक 95 वनडे मैचों 25.09 की औसत और 5.57 की इकॉनमी रेट से 176 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर पांच विकेट रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक