स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Indian cricket team) मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World cup 2023) में विजयी रथ पर सवार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma & CO.) ने अब तक खेले गए सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. अगले मैच में उसे गत विजेता इंग्लैंड (IND vs ENG) से रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में भिड़ना है.
इस बीच भारत के लिए आईसीसी के तीनों ट्रॉफियां (टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैम्पियन्स ट्रॉफी) जीतने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम के विश्व विजेता बनने की संभावनाओं पर जो बयान दिया, वह काफी वायरल हो रहा है. धोनी में हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि भावनाओं को समझो. यह बहुत अच्छी और संतुलित टीम है. सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है. इसलिए, मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. बाकी, जो समझदार होगा वह दिए गए संकेत को समझ जाएगा.
धोनी ने बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहा कि बड़े होते हुए हमारे पास देखने के लिए ज्यादा वीडियो नहीं थे. इसलिए, जब हम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बल्लेबाजी करते हुए देखते थे, तो हम सोचते थे कि हम भी उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सचिन बड़े होने के लिए हमारी प्रेरणा थे, लेकिन जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तो देश ही सबसे बड़ी प्रेरणा थी. हालांकि, हम कई मैच हारे, लेकिन मकसद हमेशा देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना था. 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ semifinal CWC 2019) के हाथों भारत की हार के बाद वह अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए थे. यह मैच धोनी का भारत के लिए आखिरी मैच साबित हुआ और उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया था.
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में हार को लेकर पहली बार अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि जब आप एक करीबी मैच हार जाते हैं तो अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो जाता है. मैं अंदर ही अंदर योजना बना रहा था. मेरे लिए वह आखिरी दिन था, जब मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेला था. मैंने अपने संन्यास की घोषणा एक वर्ष बाद की लेकिन सच्चाई यह है कि मैं उसी दिन रिटायर हो गया था. हमें ट्रैकर मशीन दी जाती है, जिसे मैंने ट्रेनर को वापस दे दिया. ट्रेनर ने कहा भी कि मैं इसे अपने पास रखूं. लेकिन, मैं सोच रहा था कि मैं उन्हें कैसे बताऊं कि मुझे अब इसकी जरूरत नहीं है और मैं इसका इस्तेमाल नहीं करूंगा? मैं उस समय इसकी घोषणा नहीं करना चाहता था. धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 4,876 रन, वनडे में 10,773 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1,617 रन बनाए. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतक भी दर्ज है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक