स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान और नीदरलैंड (AFG vs NED) के बीच लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी. मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में पहला विकेट लेते ही अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने खास उपलब्धि हासिल की. मुजीब ने पहले ही ओवर में वेस्ली बारेसी (Wesley Barresi) को पगबाधा आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. वह 100 वनडे विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के चौथे गेंदबाज बने. Read More- Cricket : तिरुपति बालाजी के दर्शन को पहुंचे भारत के 2 स्टार क्रिकेटर, तस्वीर वायरल
बता दें कि, मुजीब ने अपने वनडे करियर का आगाज आयरलैंड (ODI debut against Ireland) के खिलाफ पांच दिसंबर, 2017 में किया था. उन्होंने अपने करियर में अब तक 73 वनडे खेले हैं. इसमें 27.03 की औसत और 4.27 की इकॉनमी के साथ 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 50 रन देकर पांच विकेट है. 22 वर्षीय यह खिलाड़ी 50 ओवर के प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के नाम दर्ज है. उन्होंने 101 मैच की 95 पारियों में 179 विकेट लिए हैं. सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) हैं, जिन्होंने नबी 154 मैचों की 148 पारियों में 157 विकेट निकाले हैं. तीसरे पायदान पर दौलत जदरान (Daulat Jadran) हैं, जिन्होंने 82 मैच की 80 पारियों में 115 विकेट अपने नाम किए थे. इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक