स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में म्यूजिकल प्रोग्राम (Musical program) हुआ. इसमें अरिजीत सिंह (Arijit Singh), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) जैसे बड़े गायकों ने अपनी आवाज से समां बांधा. इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर नहीं हुआ बल्कि सिर्फ स्टेडियम में आए दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया. उपर्युक्त गायकों के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस कार्यक्रम में शिकरत की. Read More- IND vs PAK: अपने ही पोस्ट पर ट्रोल हो गए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर, सचिन तेंदुलकर को आउट करने की तस्वीर डाली
बता दें कि, भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने इस विश्व कप का आगाज शानदार तरीके से किया है. दोनों टीमों ने पहले 2-2 मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरे में अफगानिस्तान को पटखनी दी है. वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को पराजित किया. अहमदाबाद में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. विश्व कप में इस बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था. इस कारण भारत-पाकिस्तान मैच से पहले म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि, भारत और पाकिसतन मैच के दौरान पहली पारी के बाद 10 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. उसमें महिला सिंगर नेहा कक्कर परफॉर्म करेंगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेला जा चुका है. इसमें भारत को 56 और पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली है, जबकि पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान ने 19 मैचों में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में अब तक सात बार आमना-सामना हो चुका है और इन सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक