स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand) को करारा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बांग्लादेश (NZ vs BAN) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए विश्व कप मुकाबले में एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. चोट के कारण वह इस विश्व कप के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे का स्कैन किया गया, जिसमें फ्रैक्चर आया है. अब वह आने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए अपने करियर का 43वां अर्धशतक लगाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 107 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 78 रन बनारक रिटायर्ड हर्ट हो गए.

बता दें कि, विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ जब रन ले रहे थे तभी क्षेत्ररक्षक ने जोरदार थ्रो किया. गेंद उनके अंगूठे पर जाकर लगी और वह दर्द से कराह उठे. इसके कारण मैच के दौरान उन्हें मैदान भी छोड़ना पड़ा. उन्होंने मैच के बाद बताया था कि उनका अंगूठा सूज गया, जिससे उन्हें बल्ला पकड़ने में काफी दिक्कतें आ रही है. वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन अगला मुकाबला कब खेलेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. टीम को उम्मीद है कि वह अगले महीने ग्रुप चरण के अंतिम मैच में वापसी कर सकते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन के कवर खिलाड़ी के रूप में टॉम ब्लंडेल को भारत भेजा है. मैच में उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के साथ 105 गेंदों में 80 रन की साझेदारी निभाई. इससे बाद तीसरे विकेट के लिए विलियमसन और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने शतकीय साझेदारी निभाई.

गौरतलब है कि विलियमसन को इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने में चोट लगी थी. आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही टीम से बाहर होना पड़ा था. जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी. वह तब से क्रिकेट के मैदान से दूर थे और काफी दिनों तक यह खिलाड़ी रिहैब में रहा. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 162 वनडे मैचों में 48.40 की औसत से 6,632 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 शतक और 43 अर्द्धशतक दर्ज है. इस प्रारूप में वह न्यूजीलैंड के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह 2019 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रह चुके हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी.